ASUS ROG Zephyrus G16 Best Gaming Laptop Review And Full Details Helpbyself.in
आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के साथ किसी भी प्रकार का कोई स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला नहीं हूं।
आज मैं आप सभी लोगों के लिए एक बेस्ट गेमिंग लैपटॉप लेकर आया हूं यह न्यूली लॉन्च लैपटॉप है और इसको आप लोग एक गेमिंग लैपटॉप बोल सकते हैं।
यह लैपटॉप एसुस रोग के तरफ से आता है जो की एक बहुत ही बड़ा कंपनी है जो की गेमिंग लैपटॉप के अलावा पावरफुल प्रोफेसर और परफॉर्मेंस के बेसिक पर जाना चाहता है।
इस कंपनी के लैपटॉप को बड़े-बड़े युटयुबर्स के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कंपनियां भी उसे करते हैं क्योंकि इसका परफॉर्मेंस ही इतना ज्यादा बेहतरीन है।
तो चलिए मैं आप लोगों को इसका क्या-क्या बेनिफिट्स है और किन लोगों के लिए यह बेहतर है और क्या-क्या आप लोग इस पर उसे करने के साथ-साथ क्या-क्या आपको इसमें फैसेलिटीज मिलते हैं वह सारे चीजों के बारे में आज हम इस आर्टिकल में डिस्कस करने वाले हैं।
Under The Box
इस लैपटॉप के साथ आपको ज्यादा बड़ा बॉक्स देखने को नहीं मिलता है जितना बड़ा लैपटॉप है उतना ही बड़ा आपको बॉक्स मिलेगा।
बॉक्स के अंदर आप लोगों को एक लैपटॉप मिलेगा और उसी के साथ आप लोगों को इसके साथ 240 वोट का फास्ट चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है।
उसी के साथ हर एक लैपटॉप के साथ हर एक स्मार्टफोन के साथ दिए जाने वाला एक डॉक्यूमेंटेशन आप लोगों को इस लैपटॉप के साथ भी दिया गया है।
Weight
यह एक काफी लाइटवेट लैपटॉप बनाया गया है जिसका वजन सिर्फ 1.9 किलो ग्राम रखा गया है।
वैसे तो आप लोगों के एक्सपेक्टशंस के हिसाब से सोच रहे होंगे कि यह लैपटॉप काफी ज्यादा हैवी होगा जिससे कि इसमें गेमिंग का परफॉर्मेंस और भी अच्छा निकल कर आएगा।
लेकिन ऐसा 2018 19 20 तक होता था अब 2024 है और जहां पर आप लोगों को काफी लाइटवेट वजन के साथ आप लोगों को उससे भी ज्यादा परफॉर्मेंस दिया जा रहा है।
Ports And Buttons
राइट साइड में आप लोगों को एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है, USB type A 3.2 Gen 2, USB 3.2 gen 2 type C भी दिया गया है।
राइट साइड में Slim Power Jack, HDMI 2.1 FRL, USB 3.2 Gen 2 Type-A, Audio Combo Jack And Thunderbolt 4.
Build Quality
वहीं अगर हम इस लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसमें आप लोगों को अल्युमिनियम का फ्रेम देखने के लिए मिलता है।
इसके इनलेट और आउटलेट की बात करें तो इसमें आप लोगों को इसके नीचे साइड में इनलेट मिलता है और इसके जस्ट ऊपर साइड में आप लोगों को आउटलेट दिया गया है।
इनलेट से इसके अंदर ठंडी हवा जाती है और आउटलेट के जरिए जितने भी गर्म हवा है वह सब इस लैपटॉप से बाहर निकलता है।
Track Pad
16:6 का एक बहुत बड़ा ट्रैकपैड मिलता है जिससे आप लोग बहुत इजीली उसे कर सकते हैं और आप लोगों का इधर-उधर टच होने का भी चांसेस बिल्कुल नहीं है।
1.7 एमएम का हर एक टच बटन आप लोगों को इस लैपटॉप में दिया गया है जो की काफी बड़ा है और आप लोगों को टच करने में भी प्रॉब्लम नहीं होगा।
ऊपर राइट साइड में आप लोगों को पावर बटन दिया गया है जिससे आप लोग इस लैपटॉप को ऑन या फिर ऑफ कर सकते हैं।
Speakers
अब हम लोग इस लैपटॉप के स्पीकर्स के बारे में बात करें तो इसमें आप लोगों को टोटल 6 स्पीकर्स दिए गए हैं।
बेसिकली जैसे कि मैं आपको पहले ही बताया कि एक गेमिंग लैपटॉप है तो इसके अंदर आप लोगों को काफी सारे ऐसे फीचर्स मिलेंगे इसके बारे में अपने पहले नहीं सोचा होगा।
इस लैपटॉप में आप लोगों को दो बेस्ट मिलते हैं और उसी के साथ आप लोगों को चार ट्वीटर्स दिए गए हैं जिससे आप लोगों का गेमिंग के समय में आवाज काफी अच्छा आएगा और अगर आप लोग वीडियो देखते हैं तो उसके लिए भी यह लैपटॉप आप लोगों के लिए बेस्ट है।
Display
तो चलिए अब हम लोग इसलिए लैपटॉप का एक सबसे इंर्पोटेंट पार्ट्स के बारे में बात करते हैं जो की है इसका डिस्प्ले।
इस लैपटॉप के साथ आप लोगों को 16" QHD+ROG nebula का डिस्प्ले दिया गया है।
240Hz Refresh Rate 500 Peak Britness
उसी के साथ-साथ इस लैपटॉप में आप लोगों को गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन मिलता है पहले तो सिर्फ स्मार्टफोंस में मिलते थे बट अब आप लोगों को इस लैपटॉप के साथ भी दिया गया है।
वीडियो देखने के लिए और गेम खेलने के लिए इस लैपटॉप के अंदर आप लोगों को एडॉल्बी अटेम्प्ट्स डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट दिया गया है।
Processor
एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन का सबसे में चीज होता है उसका प्रोसीजर तो इस लैपटॉप के अंदर एक बहुत बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर उसे किया गया है जिसका नाम है Intel CoreTm,Ultra 9 185H .
Strogage
उसी के साथ अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें आप लोगों को काफी ज्यादा स्टोरेज देखने के लिए मिलता है अगर आप लोग को वेरिएंट लेते हैं तो उसके साथ आप लोगों को 16GB रैम और 1 टेराबाइट का स्टोरेज दिया गया है।
वहीं अगर आप लोग हायर वेरिएंट लेते हैं तो उसमें आप लोगों को 32gb रैम के साथ दो टेराबाइट का स्टोरेज दिया गया है।
Camera 📸
उसी के साथ-साथ आपको इस लैपटॉप के साथ 1080 पिक्सल्स के ऊपर आप लोग वीडियो कॉल कर सकते हैं या फिर एक छोटा-मोटा फोटो क्लिक भी कर सकते हैं।
वहीं अगर आप लोग वीडियो कॉल करते हैं तो अगर आपके आसपास में ज्यादा नीचे हो रहा है तो उसे नॉइस को कैंसिल करने के लिए भी आप लोगों को यहां पर दो सेंसर मिलते हैं नॉइस कैंसिलेशन का।
Price
इस लैपटॉप के अगर प्राइस की बात करें तो इसका स्टार्टिंग प्राइस आप लोगों को 189990 पड़ेगा।
वहीं अगर आप लोग इस लैपटॉप को रिव्यू यूनिट प्राइस के साथ परचेज करेंगे तो यहां पर आप लोगों को ₹339990 देने पड़ेंगे।
अंतिम शब्द:
तो जैसे कि मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में एक बेस्ट गेमिंग लैपटॉप के बारे में बताया जो कि अभी न्यू न्यू लांच हुआ है।
यहां पर मैंने आप लोगों को वह सारा जरूरी जानकारी दिया है जिसको आप लोग एक लैपटॉप खरीदने से पहले जानना चाहते हैं।
इसके अलावा भी अगर आप लोगों को किसी और लैपटॉप के बारे में जानना है तो आप लोग के नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।