Poco M6 5g Launch date in india,Poco M6 5g Bands,Price,Launch,Ram, Storage,Full Specifications

Poco M6 5g Launch date in india,Poco M6 5g Bands,Price,Launch,Ram, Storage,Full Specifications helpbyself.in


तो क्या हाल-चाल है मेरे प्यारे दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप लोग बहुत अच्छे होंगे।

आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी लोगों को बताने वाला हूं पोको के तरफ से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है Poco M6 5g.

यह स्मार्टफोन इंडिया का पहला स्मार्टफोन होने वाला है जो की अंदर 10000 आपको 5G स्मार्टफोन प्रोवाइड करती है।

Poco स्मार्टफोन Mi का ही एक ब्रांड है जो कि आपको बहुत ही सस्ते दामों में बहुत ही ज्यादा अच्छे-अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करती है।

तो चलिए हम डिटेल्स में बात करते हैं इसी स्मार्टफोन के बारे में और आपको वह सारा जानकारी देते हैं जिसके लिए आप लोग इस आर्टिकल के ऊपर आए हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Poco M6 5g एक एयरटेल वजन का फोन है क्योंकि यहां पर पोको और एयरटेल ने पार्टनरशिप करके इस स्मार्टफोन को इतने बजट रेंज में लॉन्च किया है।

What is the Launch Date of Poco M6 5g ?

10th March 2024

Under The Box

बॉक्स को ओपन करते ही सबसे पहले आप लोगों को एक स्मार्टफोन मिलेगा और इसका जो बॉक्स है वह आपको पीले कलर का डब्बा देखने के लिए मिलता है।

उसके बाद आप लोगों को सिम कार्ड इंजेक्टर टूल मिलेगा इसके साथ एक डॉक्यूमेंटेशन भी दिया गया है।

उसी के साथ यहां पर आपको टाइप ए टू टाइप सी यूएसबी केबल दिया गया है।

उसी के साथ इस बॉक्स के अंदर आपको एक 10 वाट का फास्ट चार्जर का एडाप्टर भी मिलता है।

Poco M6 5g Design And Buit Quality

वहीं अगर हम इसी स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसका आपको बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट ग्लासी डिजाइन में देखने के लिए मिलता है।

पीछे के साइड आपको एक बड़ा सा कैमरा मॉडल देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का दो कैमरा है और एक एलइडी फ्लैश के साथ आपको फोटो की ब्रांडिंग दिखाने के लिए मिलेगा।

Poco M6 5g का डिस्प्ले आपको थोड़ा सा बड़ा देखने के लिए मिलेगा और इसका इन हाथ फूल भी अच्छा है उतना भी आपको यह लाइट वेट नहीं लगेगा।

उसी के साथ-साथ इसमें आपको कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Ports And Buttons In Poco M6 5g

नीचे-Microphone, Type C Charging Port, Speaker Grill 

उप्पर- 305mm Headphone Jack 

Left Side- SIM Card Try 

Right Side - Power On Off Button And Volume Up Down Button With Finger print Scanner

Sim And SD Card Slot Poco M6 5g

Poco M6 5g मैं ट्रिपल स्लॉट देखने के लिए मिलता है जिसमें आप लोग एक एसडी कार्ड और दो सिम कार्ड आसानी से उसे कर सकते हैं।

Is There Dual Streao Speaker In Poco M6 5g?

नही,Poco M6 5g मैं आपको सिंगल स्पीकर मिलता है और यहां पर इस Streo Speaker नही है।

Is There Finger Print In Poco M6 5g?

हा,Poco M6 5g पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे आप लोग इस स्मार्टफोन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

Which Processor Is Used in Poco M6 5g ?

Mediatek Diamensity 6100+ (6nm) 5g 

Can We Play Game Poco M6 5g ?

Poco M6 5g मैं अगर गेमिंग करना चाहते हैं तो यहां पर आप लोग मीडियम सेटिंग पर गेमिंग कर सकते हैं और हैवी गेमिंग नहीं हल्का सा अगर आप लोग गेम खेलते हैं तो आप लोग इसलिए इस स्मार्टफोन में खेल सकते हैं।

Poco M6 5g Display

6.7"

HD+LCD PANEL

90 Hz Refresh Rate

180 Hz Touch Sampling Rate

Corning Gorilla Glass

How Many Varient Is Available Of Poco M6 5g ?

Poco M6 5g मैं सिर्फ आपको एक ही वेरिएंट देखने के लिए मिलता है।

8GB/256GB 

What is the display size of Poco M6 5g  ?

6.7" HD+LCD PANEL 

What Is The Antatu Score Of Poco M6 5g?

Poco M6 5g का अंतूतू स्कोर 400000 से भी ऊपर आता है क्योंकि इस स्मार्टफोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 का प्रोसेसर उसे किया गया है जो की 6nm बेस्ट है और यह एक 5G प्रोसेसर है।

What Is The Storage In Poco M6 5g ?

8GB+256GB

What Is The Refresh Rate Of Poco M6 5g?

90Hz Refresh Rate 

HOW Many Major Update In Poco M6 5g ?

Poco M6 5g बॉक्स के साथ एंड्रॉयड 13 के साथ मिलेगा और यह आपको 2 साल का ओस अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगा।

Poco M6 5g Rear Camera 📸

50 MP+50MP (Ai Dual Camera)

VIDEO RESOLUTION

1080p @30fps

Poco M6 5g Front/Selfie Camera 🤳

5MP Selfie Camera

Video Resolution

1080P @30fps

How Much MAH Bettery Used In Poco M6 5g ?

5000 MAH Battery Poco M6 5g मैं दिया गया है जिसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के साथ मिलता है और यह स्मार्टफोन 18 वाट का चार्जर सपोर्ट करता है।

Poco M6 5g Charger Watt

Poco M6 5g बॉक्स के साथ आपको 10 वाट का एडाप्टर दिया गया है लेकिन यह स्मार्टफोन 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Is Poco M6 5g 5G Phone ?

हा,Poco M6 5g एक 5G फोन है क्योंकि इस फोन के अंदर मीडियाटेक डायमंड सिटी 6100 का एक 5G प्रोसेसर का उसे किया गया है।

What is the price of Poco M6 5g ?

8,799 Poco M6 5g कब प्राइस रखा गया है लेकिन यह स्मार्टफोन एयरटेल और पोको की तरफ से पार्टनरशिप में बनाया गया है तो इसीलिए इस स्मार्टफोन में।

आप लोग सिर्फ एयरटेल का ही सिम उसे कर सकते हैं जो की 18 महीने तक लोक रहेगा उससे पहले आप लोग इसमें अन्य कोई भी सिम कार्ड उसे नहीं कर सकते हैं सिर्फ एयरटेल का ही सिम कार्ड उसे कर पाएंगे जिसका काम से कम रिचार्ज प्लान 199 रुपए है और ज्यादा से ज्यादा आप जितना कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में जब तक आप एयरटेल का सिम कार्ड नहीं डालोगे तब तक यह स्मार्टफोन अनलॉक नहीं होगा।

अंतिम शब्द:

तो जैसे कि आपने इस आर्टिकल में देखा मैंने आप लोगों को पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन के बारे में सारा जानकारी दिया है उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी काम में आएगी।

तो यहां पर इस प्राइस रेंज में बात करें तो स्मार्टफोन आप लोगों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन है तो डेफिनेटली आप लोग इस स्मार्टफोन को परचेस करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post